[ad_1]
पेट्रिक ग्राहम (घूल) इस बेताल सीरीज़ के लेखक, डायरेक्टर हैं, उनके साथ निखिल महाजन (बाजी) ने डायरेक्टर और सुहानी कंवर (लिपस्टिक अंडर माई बुर्का) ने लेखक के तौर पर काम किया है। ग्राहम और कंवर इससे पहले ‘लैला’ के लिए एक साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा बेताल के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर Jason Blum भी हैं, जिनका Blumhouse Productions कम बजट की हॉरर फिल्मों के लिए जाना जाता है, जैसे गेट आउट, पैरानॉर्मल एक्टिविटी, द पर्ज़, इंसिडियस, हैलोवीन, द इनविजिबल मैन। बेताल भारत में ब्लमहाउस प्रोडक्शन और रेड चिलीज़ बैनर के तले बनी दूसरी सीरीज़ है, इससे पहले हमें इन दोनों बैनर के तले राधिका आप्टे अभिनित “घूल” देखने को मिली थी।
आपको बता दें, बेताल की घोषणा असल में पिछले साल जुलाई में हुई थी। यह नेटफ्लिक्स की भारत में साल 2020 की पांचवी ऑरिज़नल सीरीज़ होगी, इससे पहले झारखंड-आधारित ड्रामा ‘जामतारा’ जनवरी में रिलीज़ हुई थी। फिर रोमांटिक ड्रामा ‘ताज महल 1989’ फरवरी में रिलीज़ हुई, फिर इमतियाज़ अली की क्राइम ड्रामा ‘शी’ मार्च में आई और फिर वीर दास की डार्क कॉमेडी ‘हंसमुख’ अप्रैल में रिलीज हुई है।
बेताल भारत समेत दुनियाभर में Netflix पर 24 मई को रिलीज़ होगी।
[ad_2]
Source link