[ad_1]
- फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेजर को नवंबर में लॉन्च कर दिया गया था लेकिन लॉकडाउन के कारण बिक्री शुरू नहीं हो सकी।
- रियलमी नारजो सीरीज को पहले 29 मार्च को लॉन्च किया जाना था लेकिन कोरोना के कारण लॉन्चिंग टालनी पड़ी।
दैनिक भास्कर
May 08, 2020, 04:05 PM IST
नई दिल्ली. नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए ग्राहक बेसब्री से लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद कई कंपनियों ने ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है तो कई ने अपकमिंग फोन्स की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन की लिस्ट को आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने वाले हैं…
रियलमी नारजो सीरीज- 11 मई को लॉन्चिंग

चीनी टेक कंपनी रियरमी अपनी मोस्ट अवेटेडे स्मार्टफोन सीरीज नारजो 11 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। सीरीज में दो मॉडल नारजो 10 और 10A शामिल हैं। पहले इसे 29 मार्च को लॉन्च किया जाना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से कंपनी को लॉन्चिंग डेट आगे बढ़ानी पड़ी।
रियलमी हेड माधव सेठ ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी
I have been seeing in my comments that all of you are eagerly waiting for #realmeNarzo series to be launched. Happy to share that we are launching it on 11th May at 12:30PM! #FeelThePower
Watch the livestreaming of the video launch here: https://t.co/FFFxs25t1F pic.twitter.com/GSk5uTw3dX— Madhav @home (@MadhavSheth1) May 7, 2020
ऑनर 9X प्रो स्मार्टफोन- 12 मई को लॉन्चिंग

ऑनर 9X प्रो भारतीय बाजार में 12 मई को लॉन्च होगा। इसे बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। फिलहाल इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत 15 हजार से 20 हजार के बीच हो सकती है। इसे फरवरी में ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है। फोन हाई सिलिकॉन किरिन 810 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। इसमें गूगल सर्विस और एंड्रॉयड प्ले स्टोर की बजाए हुवावे ऐप गैलरी मिलेगी।
Mi 10 5G – 8 मई को लॉन्च हुआ

चीनी कंपनी शाओमी अपने लेटेस्ट एमआई 10 स्मार्टफोन 8 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ। भारत में इसे लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया। इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपए है। फोन की खास बात यह है कि इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा साथ ही इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकेगी। इसकी प्री-बुकिंग 8 मई (दोपहर 2 बजे) से 17 मई तक चलेगी। बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2499 रुपए का वायरलेस पावरबैंक मुफ्त मिलेगा। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने अमेजन इसकी तस्वीरें जारी कर दी है।
श्याओमी हेड मनु जैन का ट्वीट
Mi fans, here’s the date you all have been waiting for.#Mi10 is launching on MAY 8⃣.?
And…we’ve more than the #108MP phone lined up for you.?
RT? with #108MPIsHere if you are excited.?#Xiaomi❤️ pic.twitter.com/8NB2zzdiQs
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) May 4, 2020
मोटो रेजर: 8 मई से पहली सेल शुरू

भारत में पॉपुलर फोल्डेबल स्मार्टफोन मोटो रेजर की पहली सेल 8 मई से शुरू हुई। ग्रीन और ऑरेंज जोन में लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद कंपनी ने इसकी फर्स्ट सेल आयोजित की। फोन को पिछले साल नवंबर में ही लॉन्च कर दिया गया था लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी बिक्री शुरू नहीं हो पाई थी। इसे फ्लिकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत 1,24,999 रुपए है। रेड जोन के ग्राहकों को इसे खरीदने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। फ्लिपकार्ट सिटीबैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदी करने पर 10 हजार रुपए का कैशबैक दे रही है।
कंपनी का ऑफिशियल ट्वीट
The iconic #Motorolarazr is going on sale TOMORROW.
Crafted with precision, fusing the first-ever foldable design with a revolutionary technology, it’s a smartphone unlike any other. #FeelTheFlip! https://t.co/KMqvfDGDZu pic.twitter.com/HpLs8HvPem— Motorola India (@motorolaindia) May 7, 2020
हुवावे Y9s, रजिस्ट्रेशन शुरू (फिलहाल लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं)

चीनी कंपनी हुवावे जल्द ही भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट हुवावे Y9s लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया है लेकिन अमेजन इंडिया पर इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। अमेजन पर इसकी फुल हार्डवेयर डिटेल्स की जानकारी देखी जा सकती है। फोन में 6.59 इंच का डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, ऑक्टा-कोर किरिन 710F प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का पॉपअप सेल्फी कैमरा मिलेगा।
[ad_2]
Source link