2020 Kia Seltos के टॉप 5 फीचर्स जो इस सेगमेंट की कार में दिए गए पहली बार, ये खूबियां बनाती हैं इसे एक शानदार SUV

0
162
Advertisements

[ad_1]

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।

70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद

ख़बर सुनें

Kia Motors India (किआ मोटर्स इंडिया) ने इस महीने की शुरुआत में अपनी पॉपुलर एसयूवी Seltos (सेल्टॉस) का अपडेटे़ड वर्जन पेश किया था। इस बी-सेगमेंट एसयूवी ने अपने शानदार लुक और मिलने वाले ढेर सारे फीचर्स की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी हैं। नए Kia Seltos 2020 अवतार में पहले से ही मौजूद शानदार पैकेज में और इजाफा किया गया है। किआ का दावा है कि नई सेल्टोस में पुराने मॉडल की तुलना में 10 फीचर्स और दिए गए हैं। यहां जानते हैं नए 2020 सेल्टोस में मिलने वाले टॉप 5 फीचर्स के बारे में। 
360 डिग्री व्यू कैमरा
सेल्टॉस में 360-डिग्री व्यू कैमरा दिया गया है जो एक ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ आता है। यह सेगमेंट फर्स्ट फीचर है यानी इस सेगमेंट की किसी कार में यह फीचर पहली बार दिया गया है। इस फीचर की खासियत यह है कि इसकी मदद से कार को तंग गलियों में चलाने और पार्किंग में मदद मिलती है। यह न सिर्फ ड्राइवर की सुविधा में इजाफा करता है, बल्कि कार की ओवरऑल सेफ्टी को भी बढ़ाता है। 
ब्लाइंड व्यू मॉनिटर (बीवीएम)
किआ सेल्टोस में मिलने वाले ब्लाइंड व्यू मॉनिटर (बीवीएम) से कार के ब्लाइंड स्पॉट का लाइव वीडियो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 7 इंच के डिस्प्ले होता है। जैसे ही टर्न सिग्नल (एस) एक्टिव होता है, मिरर-माउंटेड कैमरे से स्क्रीन पर पूरा दृश्य दिखाई देता है, जिससे वाहन को सुरक्षित तरीके से ड्राइव किया जा सकता है। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, यह फीचर ब्लाइंड स्पॉट्स को खत्म कर देता है। यह फीचर आमतौर पर महंगी गाड़ियों में पाया जाता है। 
फ्रंट पार्किंग सेंसर
भारत में नियामक संस्था द्वारा रियर पार्किंग सेंसर को सभी गाड़ियों में दिया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में फ्रंट पार्किंग सेंसर अभी सभी गाड़ियों में सामान्य तौर पर नहीं पाए जाते हैं। किआ सेल्टोस में सेगमेंट फर्स्ट फ्रंट पार्किंग सेंसर दिए गए हैं, जो तंग जगहों पर कार पार्क करने या चलाने को आसान बनाता है। 
इंफोटेनमेंट/साउंड सिस्टम
इस बी-सेगमेंट एसयूवी सेगमेंट में पहली बार 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम दिया गया है। जिसमें एलईडी साउंड मूड लाइट लगे हैं। 
8-इंच हेड-अप डिस्प्ले
कंपनी ने सेल्टोस में 8-इंच का स्मार्ट हेड-अप डिस्प्ले (HUD) दिया है, जो कि सेगमेंट-फर्स्ट फीचर है। स्मार्ट HUD सूचनाओं को सामने दिखाकर ड्राइवर की नजर को इधर-उधर हटाने की प्रक्रिया को कम कर देता है और सुरक्षित ड्राइविंग में मदद करता है। हेड-अप स्क्रीन गाड़ी की स्पीड को दिखाता है, साथ ही साथ नेविगेशनल अपडेट भी करता है।

सार

नए Kia Seltos 2020 अवतार में, इसमें पहले से ही मौजूद शानदार पैकेज में और इजाफा किया गया है। किआ का दावा है कि नई सेल्टोस में पुराने मॉडल की तुलना में 10 फीचर्स और दिए गए हैं। 

विस्तार

Kia Motors India (किआ मोटर्स इंडिया) ने इस महीने की शुरुआत में अपनी पॉपुलर एसयूवी Seltos (सेल्टॉस) का अपडेटे़ड वर्जन पेश किया था। इस बी-सेगमेंट एसयूवी ने अपने शानदार लुक और मिलने वाले ढेर सारे फीचर्स की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी हैं। नए Kia Seltos 2020 अवतार में पहले से ही मौजूद शानदार पैकेज में और इजाफा किया गया है। किआ का दावा है कि नई सेल्टोस में पुराने मॉडल की तुलना में 10 फीचर्स और दिए गए हैं। यहां जानते हैं नए 2020 सेल्टोस में मिलने वाले टॉप 5 फीचर्स के बारे में। 

[ad_2]

Source link