Facebook के Messenger Rooms हर किसी के लिए लाइव, 50 लोग जुड़ सकेंगे वीडियो कॉल में
[ad_1]
मैसेंजर के वाइस प्रेसिडेंट Stan Chudnovsky ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि आप अपने रूम को फेसबुक पर न्यूज फीड, ग्रुप्स और इवेंट्स के जरिए साझा कर सकते हैं।
यूज़र निर्धारित कर सकता है कि कौन उनके मैसेंजर रूम को देख सकता है और कौन उसे ज्वाइन कर सकता है। यूज़र्स अपने रूम से लोगों को रीमूव भी कर सकते हैं।
इस पोस्ट में यह भी कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर लोग अपने मैसेंजर के जरिए रूम को बना सकते हैं। वहीं, उत्तरी अमेरिका के यूज़र फेसबुक के जरिए भी ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड या फिर आईफोन मोबाइल फोन में फेसबुक और मैसेंजर ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न डाउनलोड करना है। कंप्यूटर पर विंडो यूज़र्स माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से मैसेंजर डेस्कटॉप ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और मैकओएस यूज़र्स मैक ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
हाल ही में WhatsApp द्वारा एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्ज़न पर फेसबुक मैसेंजर रूम के इंटीग्रेशन की टेस्टिंग करने की खबर आई थी। एंड्रॉयड डिवाइस के व्हाट्सऐप बीटा वर्ज़न पर यह शॉर्टकट नजर आएगा। इसका उद्देश्य यूज़र्स को मैसेंजर रूम पर आसानी से लाना है। कुछ ऐसा ही फीचर आपको इसके वेब वर्ज़न पर भी मिलेगा। फेसबुक ने यह भी ऐलान किया था कि मैसेंजर रूम को Instagram के साथ भी पेश किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
[ad_2]
Source link