[ad_1]
Google Duo on Web की बात करें, तो Google ने कहा है कि अब यूज़र्स जल्द ही Google Duo वेब पर भी ग्रुप कॉल कर सकते हैं। यह नया फीचर जल्द ही आने वाले हफ्तों में रोलआउट किया जाएगा। पहले इसका प्रिव्यू क्रोम पर उपलब्ध होगा और फिर इसे बड़े स्तर पर ज़ारी किया जाएगा। वेब पर गूगल डुओ के द्वारा यूज़र्स किसी भी उस शख्स को वीडियो कॉल कर सकते हैं, जिनके पास गूगल डुओ अकाउंट मौजूद है, हालांकि इस वीडियो कॉलिंग सुविधा के लिए आपको उनके साथ यूनिक लिंक शेयर करना होगा, जिस पर क्लिक करके ही वह आपकी वीडियो कॉल का हिस्सा बन सकते हैं। हाल ही में खबर मिली थी कि गूगल ऐसे फीचर पर काम कर रहा है कि जिस पर लोग एक-दूसरे से कॉन्टेक्ट करने के लिए ईमेल आइडी का इस्तेमाल करेंगे, यह कदम कॉल करने के लिए कॉन्टेक्ट नंबर की जरूरत को कम करता है। इसी खबर के बाद गूगल डुओ वेब ग्रुप कॉलिंग फीचर का ऐलान किया गया है। याद दिला दें, फिलहाल आप अपने गूगल डुओ वेब अकाउंट से केवल एक ही शख्स के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं।
जैसा कि हमने पहले बताया, गूगल डुओ में नया फैमिली मोड जोड़ा गया है, जो कि यूज़र्स को अपने फैमिली मेंबर्स के साथ मजेदार वीडियो कॉलिंग का अनुभव प्रदान करेगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले मैन्यू आइकन में जाइए और फिर फैमिली पर टैप कीजिए। यह फीचर सभी के लिए कॉल के दौरान डूडल करने की क्षमता को जोड़ता है, जिसमें नए मास्क व इफेक्ट्स को जोड़ा गया है। इसमें एस्ट्रोनॉट मास्क और कैट मास्क शामिल है। फैमिली मोड में म्यूट और हैंग-अप बटन भी दिए गए हैं, जब आप एक साथ खेलते हैं। गूगल ने कहा कि यह नया फैमिली मोड, आपको तब उपलब्ध होगा जब आप अपने गूगल अकाउंट से डुओ में साइन-इन करेंगे। हालांकि, इस लेख को लिखते वक्त हमें यह फीचर ऐप में नहीं दिखा। गूगल ने इसे स्टेज्ड मैनर में रोलआउट किया है, हो सकता है इसे आप तक पहुंचने में थोड़ा समय लगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
[ad_2]
Source link