Youtube Channel Ka Naam Kaise Change Karen 2023
How to Change Youtube Channel Name easily 2023
क्या हम अपने यूट्यूब चैनल का नाम बाद में बदल सकते हैं?
दोस्तों बहुत से नए Youtubers जब अपना Youtube Channel name बनाते है, उस समय बिना Google Search किये या फिर जो उनको सही लगता है उन नाम से अपना youtube channel बना लेते है। वो सभी अपने youtube channel पर समय-2 पर videos भी upload करते रहते है।
काफी समय के बाद उनको ये लगता है की जो उन्होंने channel का नाम दिया है वो सही नहीं है। फिर वो नए youtubers अपने youtube या YT Studio में जाकर अपने youtube channel का नाम change करने की कोशिश करते है, पर वह अपने channel का नाम change नहीं कर पाते, तो वह निराश हो जाते है।
तो दोस्तों आज के इस article में आपको बहुत ही सरल भाषा में बताने की कोशिश कर रहा हु, की किस तराह से आप अपने youtube channel name का नाम बाद में बदल सकते हैं।
में सारे steps screenshots के साथ देने की कोशिश कर रहा हु ताकि आपको अपना youtube channel का नाम change करने में कोई परेशानी न हो।
डेस्कटॉप पर YouTube चैनल का नाम बदलने का तरीका
Time needed: 2 minutes only.
कंप्यूटर/लैपटॉप में YouTube चैनल नाम चेंज करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करे:-
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में 6 डॉट पर click करके youtube icon पर क्लिक करे, आप अपने चैनल के होम पेज पर आ जायेंगे

2. यदि आप अपने किसी दूसरे चैनल का नाम चेंज करना चाहते है तो अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Switch Account को क्लिक कर चैनल चुने।

3. जिस भी चैनल का नाम चेंज करना है उसके Logo पर क्लिक करके Your Channel name पर क्लिक करो।

4. आपके सामने आपके Channel का Home Page आ जायेगा निचे Left Side में setting पर क्लिक करना है।

5. Setting में आपको Account पर क्लिक करने के बाद View or change your Google Account Settings पर क्लिक करना है।

6. फिर आपको Personal Info पर क्लिक करना है

7. Personal info पर क्लिक करने के बाद आपको आपके channel का नाम दिख जायेगा errow पर क्लिक करे

8. Channel के नाम के end मे pencil पर click करे

9. नया नाम enter करने के बाद save पर click करे आपका youtube channel name नाम चेंज हो जायेगा

Also Read: How to Hack Whatsapp web is it possible?
मोबाइल पर YouTube चैनल का नाम बदलने का तरीका
Time needed: 2 minutes only.
1. मोबाइल में आपको youtube open करना है और अपने channel के logo पर क्लिक करना है

2. Logo पर क्लिक करने के बाद आपको Manage your Google Account पर क्लिक करना है

3. आपके सामने Google का Home पेज आ जायेगा, आपको personal info पर क्लिक करना है

4. Personal info पर क्लिक करने के बाद आपके channel का नाम आ जायेगा end मे errow पर click करना है

5. फिर आपको pencil के icon पर क्लिक करके अपने youtube चैनल का नाम change कर लेना है

6. और end में save बटन पर क्लिक करके अपने चैनल का नाम 2 minute से भी कम समय में change कर सकते हो
