लॉकडाउन के प्रतिबंधों में धीरे-धीरे छूट मिल रही है और डीलरशिप अपने कारोबार को फिर से शुरू कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले महीनों में ह्यूंदै वेन्यू फिर से सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक के रूप में उभरेगी।
अब ह्यूंदै ने घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया में Hyundai Venue FLUX (ह्यूंदै वेन्यू फ्लक्स) के नाम से वेन्यू का एक खास वर्जन लॉन्च किया है। ह्यूंदै वेन्यू कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को कंपनी ने स्पोर्टी अपील देने की कोशिश की है। भारत में इस की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं कि भारत में बिकने वाली वेन्यू से कोरियाई वर्जन कितनी अलग है। इंजन Hyundai Venue Flux (वेन्यू फ्लक्स) में 1.6L स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल इंजन दिया गया है जो स्मार्टस्ट्रीम आईवीटी (सीवीटी) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। यह 4-सिलेंडर इंजन है जो 6,300rpm पर 121hp का पावर और 4,300rpm पर 154Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
जबकि भारत में बिकने वाली ह्यूंदै वेन्यू दो वेरिएंट- पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ आती है। 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन 83 hp का पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल 120 hp का पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। वहीं 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 100 hp का पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। फीचर्स Venue Flux एडीशन में फ्रंट में नए बंपर, रूफ, ORVM , C पिलर्स पर ‘V’ बैज और रियर में स्किड प्लेट दिया गया है। कार में हॉट स्टैम्प्ड फ्रंट ग्रिल दिया गया है। कार का इंटीरियर काफी स्पोर्टी लुक के साथ आया है। क्लाइमेंट कंट्रोल डायल्स पर नियोन हाईलाइट दिया गया है जो जिससे इसके लुक को बेहतर बनाता है। कार के अंदर ब्लैक और ग्रीन कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया है। कार के में कई एलिमेंट्स को कॉन्ट्रास्ट ग्रीन ट्रीटमेंट दिया गया है।
इस कार में केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स, एलईडी टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और साइड में स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन्स दी गई हैं। वेन्यू के कैबिन में प्रीमियम फील देने के लिए प्रीमियम लेजर कट फिनिश डैशबोर्ड और फैब्रिक और लेदर फिनिश सीट्स मिलती हैं। कार में सिन्थैटिक लेदर अपहोल्स्ट्री डोर्स के आर्मरेस्ट पर दिया गया है। एसयूवी 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कीमत हुंडई वेन्यू फ्लक्स के कोरियाई वेरिएंट की कीमत KRW 2,15,00,000 है। जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 13.50 लाख रुपये है। Venue के भारतीय मॉडल का मुकाबला Maruti Suzuki Brezza (मारुति सुजुकी ब्रेजा), Tata Nexon (टाटा नेक्सन), Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी 300) और Ford Ecosport (फोर्ड इकोस्पोर्ट) जैसे एसयूवी से है।
सार
Hyundai Venue (ह्यूंदै वेन्यू) सब-कॉम्पेक्ट कार भारत में पहले से ही काफी लोकप्रिय हो रही है और इस सेगमेंट में एक गेम-चेंजर मॉडल की तरह उभर कर आई है। यह अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें पहली बार ऐसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं जो अन्य कारों में नहीं मिलते। इसके साथ ही इसका यूनीक डिजाइन और पावरफुल इंजन मिलता है।
विस्तार
लॉकडाउन के प्रतिबंधों में धीरे-धीरे छूट मिल रही है और डीलरशिप अपने कारोबार को फिर से शुरू कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले महीनों में ह्यूंदै वेन्यू फिर से सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक के रूप में उभरेगी।
अब ह्यूंदै ने घरेलू बाजार दक्षिण कोरिया में Hyundai Venue FLUX (ह्यूंदै वेन्यू फ्लक्स) के नाम से वेन्यू का एक खास वर्जन लॉन्च किया है। ह्यूंदै वेन्यू कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर को कंपनी ने स्पोर्टी अपील देने की कोशिश की है। भारत में इस की लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आइए जानते हैं कि भारत में बिकने वाली वेन्यू से कोरियाई वर्जन कितनी अलग है।
इंजन
Hyundai Venue Flux (वेन्यू फ्लक्स) में 1.6L स्मार्टस्ट्रीम पेट्रोल इंजन दिया गया है जो स्मार्टस्ट्रीम आईवीटी (सीवीटी) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। यह 4-सिलेंडर इंजन है जो 6,300rpm पर 121hp का पावर और 4,300rpm पर 154Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
जबकि भारत में बिकने वाली ह्यूंदै वेन्यू दो वेरिएंट- पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ आती है। 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन 83 hp का पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल 120 hp का पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। वहीं 1.5-लीटर CRDi डीजल इंजन 100 hp का पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, और इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
फीचर्स
Venue Flux एडीशन में फ्रंट में नए बंपर, रूफ, ORVM , C पिलर्स पर ‘V’ बैज और रियर में स्किड प्लेट दिया गया है। कार में हॉट स्टैम्प्ड फ्रंट ग्रिल दिया गया है। कार का इंटीरियर काफी स्पोर्टी लुक के साथ आया है। क्लाइमेंट कंट्रोल डायल्स पर नियोन हाईलाइट दिया गया है जो जिससे इसके लुक को बेहतर बनाता है। कार के अंदर ब्लैक और ग्रीन कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल किया गया है। कार के में कई एलिमेंट्स को कॉन्ट्रास्ट ग्रीन ट्रीटमेंट दिया गया है।
इस कार में केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स, एलईडी टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज और साइड में स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन्स दी गई हैं। वेन्यू के कैबिन में प्रीमियम फील देने के लिए प्रीमियम लेजर कट फिनिश डैशबोर्ड और फैब्रिक और लेदर फिनिश सीट्स मिलती हैं। कार में सिन्थैटिक लेदर अपहोल्स्ट्री डोर्स के आर्मरेस्ट पर दिया गया है। एसयूवी 10 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
कीमत हुंडई वेन्यू फ्लक्स के कोरियाई वेरिएंट की कीमत KRW 2,15,00,000 है। जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 13.50 लाख रुपये है। Venue के भारतीय मॉडल का मुकाबला Maruti Suzuki Brezza (मारुति सुजुकी ब्रेजा), Tata Nexon (टाटा नेक्सन), Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी 300) और Ford Ecosport (फोर्ड इकोस्पोर्ट) जैसे एसयूवी से है।