Motorola One Fusion+ और Motorola One Fusion की कीमत व स्पेसिफिकेशन लीक

0
176
Advertisements

[ad_1]

Motorola Edge सीरीज़ के बाद अब Motorola नई वन सीरीज़ के डिवाइस पर काम कर रही है। Motorola One Fusion+ और One Fusion को लेकर लेटेस्ट लीक पोलैंड से ऑनलाइन सामने आई है। इस लीक में आगामी स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी हासिल हुई है। मोटोरोला वन फ्यूज़न+ की कीमत कथित तौर पर PLN 1,399 (लगभग 26,999 रुपये) है। हालांकि, वन फ्यूज़न के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन प्रोडक्ट के नाम और सीरीज़ की पॉजिशनिंग को देखकर लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी कीमत फ्यूज़न+ से कम ही होगी।

पता चला है कि Motorola One Fusion+ में फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, One Fusion में एचडी+ डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया जाएगा।

नई कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी Tabletowo और GSMOnline की रिपोर्ट से सामने आई है। कुछ स्पेसिफिकेशन YouTube Device Report की पुरानी लिस्टिंग जैसे ही हैं, हालांकि अब इस लिंक को हटा दिया गया है।
 

Motorola One Fusion specifications (expected)

मोटोरोला वन फ्यूज़न+ को लेकर कहा जा रहा है कि यह कई रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसमें 6.52 इंच डिस्प्ले बिना होल-पंच या नॉच के आएगा। जिसका मतलब है कि इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, ठीक Motorola One Hyper की तरह। साथ ही फोन में हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 5,000 एमएएच बैटरी मिल सकती है।

मोटोरोला वन फ्यूज़न का डिस्प्ले साइज़ मोटोरोला वन फ्यूज़न+ की तरह ही होगा, लेकिन इसका रिजॉल्यूशन एचडी+ होगा। इसमें सैमसंग सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए जाएंगे। यह फोन भी कई रैम और स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी और यह ब्लैक व ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
 

 

[ad_2]

Source link