[ad_1]
Redmi K30 5G Racing Edition price
रेडमी के30 5जी रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट JD.com पर लिस्ट है, जहां इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 21,300 रुपये) है। यह फोन चार कलर ऑप्शन में दिया जाएगा, तो वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन डीप सी शिमर, मिंट आइस ब्लू, पर्पल जेड फैक्ट्री, और टाइम मोनोलॉग कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट है। फिलहाल, फोन के दूसरे वेरिएंट की जानकारी नहीं दी गई है।
फोन को भारत में लाए जाने के संबंध में भी जानकारी नहीं मिली है।
Redmi K30 5G Racing Edition specifications
डुअल सिम (नैनो) रेडमी के30 5जी रेसिंग एडिशन फोन में 6.67 इंच के डिस्प्ले के साथ 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768जी प्रोसेसर से लैस है, जो कि अपग्रेडेड एड्रेनो 620 जीपीयू के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 6 जीबी का रैम दिया गया है।
कैमरा की बात करें, तो रेडमी के30 5जी रेसिंग एडिशन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और फ्रंट में डुअल कैमरा। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 1/1.7 लेंस दिया गया है। सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो कि अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस के साथ आता है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर मैक्रो f/2.4 लेंस के साथ मौजूद है। चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
इसके अलावा रेडमी के30 5जी रेसिंग एडिशन में 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी के30 5जी रेसिंग एडिशन फोन में 5जी सपोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। वहीं इस फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। अंत में इस फोन का डाइमेंशन 165.3×76.6×8.79एमएम के साथ भार 208 ग्राम है।
[ad_2]
Source link