Advertisements
नमस्कार दोस्तों आज जिस जानकारी को मै आप लोगो के साथ Share करने वाला हू। उसका टॉपिक है NOC (No Objection certificate).
हमारे देश में NOC (No Objection Certificate) को लेकर बहुत सारी समस्याएँ है, चाहे वो किसी भी छेत्र में हो । कॉलेज में Admission को लेकर बैंक में Account Open करवाने को लेकर। ऐसी बहुत सारी समस्याएँ है। आपको जानकर बहुत खुशी होगी कि जिसमे से एक विषय के ऊपर आपको बहुत बड़ी रहत मिल चुकी है। Transport NOC (No Objection Certificate) की।
Driving licence को Renew करवाने या एक state से दूसरे state में RC (Registration Certificate) ट्रान्सफर होने में अब तक बहुत ही दक्तो का सामना करना पड़ता था, आप सभी को क्युकि हमारा Transport System पुराने तरीको को ही follow कर रहा था । जैसे की Register में अभी तक Entry होती थी।
अगर आपने लाइसेंस दिल्ली में बनवाया था और कुछ समय बाद आप Banglore चले गये और वहां पर आपको अपनी गाड़ी की RC (Registration Certificate) पर address बदल वाना है तो आपको दिल्ली से NOC (No Objection Certificate) लेकर जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। लेकिन ऐसा क्यों था क्योकि एक RTO को दूसरे RTO के बारे मे जानकारी नहीं होती थी की आपके जो Document है कही वो Duplicate तो नहीं है या आपका कोई भारी Challan तो Pending नहीं है ।
Ministry of Road Transport का 28 February 2019 को circular पुरे देश में जारी कर दिया है इस Circular को देने के बाद आपसे आपके नजदिकी Transport Authority आपसे NOC (No Objection Certificate) नहीं मांग सकता। केंद शाषित प्रदेश और सभी राज्यों के Transport अधिकारी तक ये Circular जारी कर दिया गया है। चाहे वो अब Address Change हो या फिर Licence Renew के मामले हो Transport Authority अब आपसे NOC (No Objection Certificate) नहीं माँग सकती है सर्कुलर की कॉपी का Link आपको नीचे दिया गया है :-
इस Circular मे बताया गया है की Register के माध्यम से अभी तक Transport विभाग एंट्री किया करता था, कुछ साल पहले TransportDepartment SARATHI नाम से Software Launch किया था लेकिन वो भी ऑनलाइन नहीं था सिर्फ जिस कंप्यूटर पर वो Software Install किया जाता था वो सिर्फ वही तक काम करता था जिस कारण से एक RTO को दुसरे RTO की जानकारी नहीं होती थी इसलिये NOC (No Objection Certificate) की जरुरत पड़ती थी। लेकिन अब Transport विभाग SARATHI 2 Software लेकर आया है जो की पूरी तरह से online काम करता है। अब कोई भी RTO किसी भी State के RTO की जानकारी online ले सकता है।
अब SARATHI 2 Software पुरी तरह से ऑनलाइन हो चूका है। इसलिये Transport विभाग 28 Febuary 2019 को Circular लेकर आ चुका है। ताकी आम जानता को अब NOC के कारण परेशानी का सामना ना करना पडे।.
Agar Apko ye post pasand aye hai to please comment box me jarur bataye.
➤ Post को पुरा पड़ने के लिये धन्यवाद ! Technology Devesh
Hi! Do you know if they make any plugins to protect against hackers? I’m kinda paranoid about losing everything I’ve worked hard on. Any recommendations?
I was reading some of your blog posts on this site and I conceive this internet site is very informative ! Keep on putting up.
I couldn’t resist commenting
Comments are closed.