Advertisements
[ad_1]
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, Updated Wed, 15 Jul 2020 12:57 PM IST
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने बुधवार को बताया कि वो WagonR और Baleno के 1,34,885 यूनिट्स को वापस मंगा (रिकॉल) रही है। कंपनी इन कारों में फ्यूल पंप में आई खराबी की जांज करने और उन्हें बदलने के लिए इन कारों को वापस ले रही है। मारुति इस दौरान WagonR के 1-लीटर इंजन वाले उन मॉडल्स को वापस मंगा रही है, जिनकी बिक्री 15 नवंबर, 2018 से लेकर अक्टूबर 15, 2019 के बीच हुई हैं। वहीं, कंपनी की तरफ से Baleno के पेट्रोल इंजन वाले उन मॉडल्स को रिकॉल किया गया है, जिनकी बिक्री 8 जनवरी, 2019 से लेकर नवंबर 4, 2019 तक के बीच हुई हैं। इन दोनों ही कारों की संख्या मिला दी जाए तो कंपनी 1,34,885 वाहनों को रिकॉल कर रही है।
[ad_2]
Source link