आदित्य नारायण
हो गए तोतले .. सुर मे करी गलती,
तू की जगह बोले-
कू मेरी जिंदगी है ..
जाने पूरा मामला
बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे और फेमस टीवी एंकर आदित्य नारायण छोटे पर्दे के बड़े एंकरों में गिने जाते हैं।
देखा गया है आदित्य का सिक्का फिल्मों और गायकी में कुछ खास नहीं चला
लेकिन उनकी (Funny Videos) और उनकी सेट की मस्ती से वो हमेशा सोशल मीडिया पर छाये रहते है
लेकिन आज
आदित्य नारायण को सोशल मीडिया पर उनके ही फैन्स ने उनका मजाक बना दिया।
क्या है पूरा मामला
आज आदित्य नारायण ने अपनी पत्नी श्वेता को (Valentine Day) पर
अपने अंदाज़ में कुमार सानू का गाया हुआ गाना “तू मेरी ज़िन्दगी है” सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर किया ।
लेकिन शायद गाना गाते समय उनकी जुबां फिसल गयी और “तू” को वो “कू” बोल गए
और उनको शायद इस बात का पता भी नहीं चला।
लेकिन उनके इस गाने को सुनते है उनके फेन्स ने इस बात को पकड़ लिया और जमकर उनका मज़्ज़ाक़ कर ने लगे।
Also Read it
White Frame Corner