The Kashmir Files Box  Office opening

 Movies 

By Devesh Tyagi

March 12 2022

अनुपम खेर ने 40 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ ली बंपर ओपनिंग

Image Credit: Opindia

कश्मीरी पंडितों के दुख को परदे पर उतारती फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज़ हो चुकी है

Image Credit: paytm

पहले ही दिन अनुपम खेर की फिल्म ने उम्मीद से कई गुना ज़्यादा प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया

Image Credit: TV9Bharatvarsh

11 मार्च, शुक्रवार को अनुपम खेर ने 3.5 करोड़ की ओपनिंग ली है

Image Credit: Republic world

जो कि प्रभास - पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम की ओपनिंग से भी ज़्यादा है

Image Credit: IMDb

विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस फिल्म ने साफ कर दिया है कि सही ट्रेलर, प्रोमो और प्रमोशन का फिल्म की ओपनिंग पर कितना असर पड़ सकता है

Image Credit: Bollywood Hungama

द कश्मीर फाइल्स, भले ही एक तय दर्शकों को टार्गेट करती फिल्म हो लेकिन इसका ट्रेलर जब से आया, तब से फिल्म के लिए उत्सुकता थी

For More Related Stories