नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है, technology devesh वेबसाइट पर दोस्तों आज जिस टॉपिक के ऊपर हमारा ब्लॉग है, उसका शीर्षक है, What is VPN ? | Virtual Private Network तू चलिए अपने इस ब्लॉग को शरू करते है । और जानते है, की वो कौन सी 7 टॉप की VPN है और आप उसको कहा से खरीद सकते है।
What is VPN ? | Virtual Private Network
दोस्तों VPN क्या है तो चलिए सबसे पहले इस ही को जान लेते है,
दोस्तों अगर आप इंटरनेट इस्तेमाल करते है और आपके ऑफिस, हॉस्टल में कुछ वेबसाइटस को ब्लॉक कर दिया जाता है,
और आप अपने PC/Laptop पर उस वेबसाइट को देख नहीं सकते तो ऐसी दिशा में आपको सिर्फ VPN के सहायता सी ही उन ब्लॉक की हुई वेबसाइट को देख सकते हो
What is ISP? (Internet Service Provider)
दोस्तों जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते है उस से पहले आप किसी न किसी सर्विस प्रोवाइडर से इंटरनेट सर्विस BUY करते है,
जैसे जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, tikona, gigantic, den, excitel etc. है, What is VPN ? | Virtual Private Network
दोस्तों अब होता क्या है जब आप अपने PC/Laptop, mobile पर google.com या कोई और वेबसाइट ओपन करते है
- तो सबसे पहले वो रिक्वेस्ट आपके सर्विस प्रोवाइडर के पास जाती है जिसको टेक्निकल भाषा में ISP (Internet Service Provider) बोलते है।
- ये ISP सर्च करता है की अपने कौन सी रिक्वेस्ट सेंड की है, अगर तो वो बन नहीं है तब वो ISP आपकी रिक्वेस्ट को आगे सेंड करता है
- यु कहे की ISP एक तराह से पहरे दार की तराह से कम करता है।
VPN कैसे काम करता है?
अगर VPN का इस्तेमाल कर रहे है उस समय आपने chrome Browser ब्राउज़र में google.com ओपन करते है
- तब आपकी रिक्वेस्ट ISP (Internet Service Provider) VPN तक ही लेकर जाता है, ISP को पता नहीं होता की आप google.com पर जाना चाहते है।
- google.com को सिर्फ VPN तक ही रिक्वेस्ट मिलती है
- अब अगर आपका VPN USA, canada, india में है, या फिर कही पर भी है,
- तो जो आपका VPN Router है
- वो आपके पैकेट को ओपन करता है और पता करता है की अपने कौन सी रिक्वेस्ट सेंड करी है,
- तो वो आपकी रिक्वेस्ट google.com तक पंहुचा देता है,
- आप google.com को बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है
- और आपके ISP (Internet Service Provider) को पता भी नहीं चलता की अपने कौन सी वेबसाइट ओपन की है।

हैकर्स VPN क्यों इस्तेमाल करते है ?
अगर आप एक hacker हो और आप VPN की सहायता से किसी वेबसाइट हो हैक करते हो तो क्या कोई आपको पकाड नहीं पायेगा ।
तो दोस्तों इसका जवाब में आपको देता हु Yes.
क्युकी हैकर्स एक VPN का इस्तेमाल नहीं करते बहुत सरे VPN का इस्तेमाल करते है और डाटा को अलग अलग bifurcate कर देते है,
- अगर आसान भाषा में बोला जाये तो डाटा को घुमा देते है।
- जिसके कारन हैकर को ढूंढ़ना बहुत ही मुश्किल हो जाता है ।
- पर में आपको बता दू ये सब आप नहीं कर सकते, सिर्फ जो हैकर है वो ही कर सकते है।
दोस्तों तो अब आप समाज ही गये होंगे की VPN (Virtual Private Network) और ISP (Internet Service Provider) क्या है ।
दोस्तों अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आया है तो, इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करे
और अगर आपका कोई प्रश्न है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये,
हम आपको जल्द ही आपको जवाब देंगे ।