[ad_1]
बिक्री के इस आंकड़े की जानकारी Xiaomi India के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन वे ट्वीट के जरिए दी, जिसमें बताया गया कि 27 मई को ईयरबड्स की सेल शुरू हुई और 1 हफ्ते के अंदर ही ईयरफोन की 1 लाख यूनिट्स को बेचा जा चुका है। अपने इस ट्वीट में जैन ने दावा किया कि यह भारत में 2020 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बेचा जाने वाला ट्रू वायरलेस ईयरफोन है।
Thrilled to announce that #RedmiEarbudsS has crossed 1️⃣,0️⃣0️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣ units in just 7️⃣ days! ️?
1️⃣0️⃣0️⃣ K units is ~15% of the overall TWS industry in a quarter!
Best selling TWS did 100K in Q1 in India. And #Redmi did this in 1 week. ?
RT if you’re using one!?#Xiaomi ❤️ pic.twitter.com/gchf5zvlv0
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) June 3, 2020
महज सात दिन के अंदर रेडमी ईयरबड्स एस की सेल के आंकड़े बेहद ही सराहनीय हैं। इस सफलता का कारण इसकी कीमत और फीचर्स दोनों ही है। Redmi Earbuds S की कीमत 1,799 रुपये है, जो आज की तारीख में भारत में किसी नामी ब्रांड का सबसे किफायती वायरलेस ईयरफोन है।
Redmi Earbuds S features, specifications
Redmi Earbuds S ट्रू वायरलेस ईयरफोन को केवल एक ही रंग में लॉन्च किया गया है, जो है ब्लैक। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का हार्डवेयर का इस्तेमाल किया गया है। रेडमी ईयरफोन्स 7.2 मिलीमीटर ड्राइवर से लैस है और खास बात यह है कि इसमें पानी से बचाव के लिए IPX4 सर्टिफिकेशन शामिल है। ईयरफोन का वज़न 4.1 ग्राम है।
रेडमी ईयरबड्स एस ट्रू वायरलेस ईयरफोन को लेकर कंपनी का दावा है कि यह प्रति चार्ज में चार घंटे तक चल सकते हैं। यदि चार्जिंग केस के बैटरी बैकअप को भी जोड़ दिया जाए तो यह कुल 12 घंटे तक के इस्तेमाल किया जा सकता है। Redmi Earbuds S पर गेमिंग यूजर्स को लो-लेटेंसी मोड का भी फायदा मिलेगा, जिससे स्मार्टफोन से ईयरफोन तक साउंड ट्रांस्फर होने में कम देरी लगाएगा।
इसके अलावा यह Realtek RTL8763BFR ब्लूटूथ चिप के साथ आता है, जिसकी वजह से इसमें वॉयस असिस्टेंट और बाहरी नॉयज में कमी के लिए सपोर्ट मिलता है।
गौरतलब है कि हाल ही में हमने Realme Buds Air Neo, Mi True Wireless Earphones 2, और OnePlus Bullets Wireless Z की लॉन्चिंग को भी देखा है, जिनकी कीमत 5,000 रुपये के अंदर है। तो यकीनन कीमत के मामले में रेडमी के यह ईयरबड्स बाकि सभी ब्रांड्स को टक्कर दे सकते हैं।
[ad_2]
Source link